सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रेजिडेंट डा. अजीत रानाडे ने ग्लोबल इकनोमिक सेनेरियो के बारे में विस्तार से चर्चा की। द्वितीय वक्ता एशियापेक हेड श्री किशोर गोटटे ने रियल एस्टेट मार्केट एंड डवलपमेंट विषय पर जानकारी देते हुए विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया। तृतीय वक्ता मार्केट एडिटर सीएनबीसी आवाज श्री अनिल सिंघवी ने स्टॉक मार्केट पर विचार व्यक्त करते हुए शेयर की खरीद बिक्री के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
सेमिनार में श्री शांतिलाल कोठारी ने प्रेक्षाध्यान एवं श्री पारस दुग्गड़ ने मुद्राविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रयोग भी कराये। इससे पूर्व सेमिनार का शुभारम्भ गायक श्री हितेश कुमठ के मंगलाचरण द्वारा हुआ। मुंबई ब्रांच के अध्यक्ष श्री बलवंत चोरडिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार ब्रांच सचिव श्री मनीष कोठारी ने व्यक्त किया। सेमिनार का सफल संचालन सीए तरुणा बोहरा ने किया। सेमिनार के सफल आयोजन में संयोजक श्री शांतिलाल जैन, श्री प्रमोद डांगी, श्री योगेश चौधरी, श्री भावेश कोठारी, श्री हितेश हिरण, श्री प्रीतम हिरण का विशेष सहयोग रहा।
सेमिनार में विशेष रूप से तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री विनोद कच्छारा, श्री मनोहर गोखरू, श्री शांतिलाल बरमेचा, श्री डीसी सुराना, श्री कैलाश कोठारी, श्री कैलाश बापना, श्रीमती रचना हिरण सहित बड़ी संख्या में मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, गांधीधाम, पुणे टीपीएफ के पदाधिकारी, सदस्य एवं मुंबई के समाजजन,उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े महानुभाव उपस्थित थे।
स्त्रोत
अंकुर बोरदिया
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम
No. of Patient Served
1,35,354
(Last Updated 01/05/2017)