Description
सेमिनार: उत्तराधिकार एवं विरासत और बेनामी लेनदेन के कानून।
बैंगलोर,२५ मार्च २०१७.
अपना भारत बदल रहा है और बदल रही है इसकी कानून व्यवस्था । इसी जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बैंगलोर ने एक सेमिनार " उत्तराधिकार एवं विरासत और बेनामी लेनदेन" पर आयोजित किया, जिस के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध एडवोकेट एस आर कमलाचरण थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा देवराजजी मदनराजजी रायसोनी ने प्रभु पार्श्व देव की स्तुति के साथ किया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य TPF बैंगलोर अध्यक्ष डॉ.निर्मल संचेती ने दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में आज के समय में कानून व्यवस्था की जानकारी का महत्व बताते हुए उपस्थित सभी गणमान्य का स्वागत किया उन्होंने TPF की स्थायी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एडवोकेट श्री S.R. कमलाचरण द्वारा मुख्य वक्तव्य प्रारंभ हुआ।
अपने वक्तव्य का प्रारंभ मुख्य वक्ता ने कानून व्यवस्था की पूरातन स्त्रोत अर्थात- वेद, श्रुति, स्मृति एवं धर्मशास्त्र का उल्लेख करते हुए संपूर्ण कानून व्यवस्था की सृष्टि एवं संरचना किस प्रकार हुई इस पर प्रकाश डाला । उन्होंने हिंदू सक्सेशन एक्ट 1956 के संशोधनों के बारे में बताते हुए आज की कानून व्यवस्था के प्रावधानों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने स्त्रियों के आर्थिक अधिकारों का प्रतीक माने जाने वाले स्त्रीधन के बारे में भी विस्तार पूर्ण जानकारी दी । मुख्य वक्ता ने वसीहत बनाने के समय किन बिंदुओं का विशेषतः ध्यान रखना चाहिए एवम् उसकी कानूनन क्या मान्यता है उसके बारे में विश्लेषण करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बेनामी संपत्ति एवं लेनदेन, जो आज का एक रूचक एवं बहुचर्चित मुद्दा है उस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बेनामी संपत्ति के विषय में सामान्य लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए वस्तुतः बेनामी संपत्ति क्या होती है एवं आज की सरकार ने उसे और प्रभावी रूप से इसके कानून में क्या संशोधन किया है उसके बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर TPF के मुख्य ट्रस्टी श्री CA संजय धारीवाल, श्री MC बलदोटा, साउथ जोन मंत्री श्री हिम्मत मांडोत सहित टीपीएफ के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सदस्यगण और तेरापंथ समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में करीब 100 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्री संजय सेठिया ने किया और आभार ज्ञापन टीपीएफ बैंगलोर के मंत्री श्री विक्रम कोठारी ने किया।